Tuesday 12 August 2014

मोदी का पाक पर वार, बोले- आतंकवाद का सहारा लेने वाला सीधी लड़ाई नहीं लड़ सकता | pm narendra modi slams pakistan for proxy war against india

मोदी का पाक पर वार, बोले- आतंकवाद का सहारा लेने वाला सीधी लड़ाई नहीं लड़ सकता | pm narendra modi slams pakistan for proxy war against india 
नई दिल्ली, 12 अगस्त 2014 | अपडेटेड: 12:46 IST Keyword : PM Narendra Modi, PM Narendra Modi Slams Pakistan, India, Pakistan, Terrorism, Indian Army
नरेंद्र मोदी
लेह में मंगलवार को सेना और वायुसेना के जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान प्रॉक्सी वार लड़ रहा है. वह भारत से सीधी लड़ाई नहीं लड़ सकता है, पाकिस्तान इसलिए आतंकवाद का सहारा ले रहा है. नरेंद्र मोदी ने कहा, 'पड़ोसी मुल्क के पास भारत से सीधी लड़ाई करने की ताकत नहीं है, पर आतंकवाद के सहारे में छद्म लड़ाई लड़ी जा रही है.' मोदी ने कहा कि भारतीय सेना को युद्ध से ज्यादा नुकसान आतंकवाद से हुआ है. सेना के कई जवान आतंकी वारदात में शहीद हो गए.
गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे. इस दौरान दोनों देश के नेताओं की मुलाकातें भी हुईं. इस बैठक के बाद पाकिस्तान के रवैये में बदलाव की उम्मीदें भी जगी थीं. लेकिन हाल में एलओसी पर पाकिस्तान द्वारा बार बार सीजफायर के उल्लंघन से पानी फिर गया.

खासकर प्रधानमंत्री मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे से ठीक पहले पाकिस्तान ने एलओसी पर युद्ध विराम का उल्लंघन किया. भारत का आरोप है कि आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ करने में मदद करने के लिए पाकिस्तानी सेना बार-बार ऐसा कर रही है. इसके अलावा मुबंई हमले के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद को लेकर पाकिस्तान का रवैया ढीला है. भारत की ओर से बार-बार सबूत मुहैया कराए जाने के बावजूद पाकिस्तान ने उसका नाम चार्जशीट से बाहर रखा है.

दूसरी तरफ, सोमवार रात जम्मू-श्नीनगर हाईवे पर पम्पोर के पास आतंकियों ने बीएसएफ के काफिले पर हमला किया जिसमें एक कमांडेंट समेत सात जवान जख्मी हो गए. वारदात दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले की है.




Did this Post help you? Share your experience below.
Use the share button to let your friends know about this update.




WANT TO DONATE FOR SITE?

 

DONATE! GO TO LINK: http://kosullaindialtd.blogspot.in/p/donate.html 

No comments:

Post a Comment