Saturday 12 July 2014

TIPS: ऐसे किसी भी कम्प्यूटर पर खोलें ब्लॉक की गई वेबसाइट्स | How To Open Blocked Websites On Computer |On any computer, open the blocked sites

TIPS: ऐसे किसी भी कम्प्यूटर पर खोलें ब्लॉक की गई वेबसाइट्स | How To Open Blocked Websites On Computer |On any computer, open the blocked sites

 Jul 13, 2014, 


गैजेट डेस्क। स्कूल, कॉलेज या ऑफिस के कम्प्यूटर पर कई बार आपने अपनी पसंदीदा सोशल नेटवर्किंग साइट (फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस) खोलने की कोशिश की होगी। या फिर गाने सुनने के लिए यूट्यूब और गाने डाउनलोड करने के लिए टोरेंट को एक्सेस किया होगा, लेकिन एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा वो साइट्स ब्लॉक कर दी गई होंगी। ऐसा कई बार होता है कि ऑफिस या किसी अन्य संस्थान में कुछ खास वेबसाइट्स ब्लॉक कर दी जाती हैं। ये वहां काम करने वाले लोगों के लिए परेशानी का कारण भी बन सकता है। ऐसे कई तरीके हैं जिनसे किसी भी कम्प्यूटर पर ब्लॉक की गई वेबसाइट को खोला जा सकता है। 
1. वेबसाइट के IP ऐड्रेस की मदद से-

वेबसाइट के IP ऐड्रेस की मदद से भी किसी साइट को कम्प्यूटर पर अनब्लॉक किया जा सकता है। आमतौर पर किसी भी कम्प्यूटर पर वेबसाइट को ब्लॉक करने के लिए उसका यूआरएल (URL) इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में किसी भी वेबासाइट को खोलने के लिए उसके IP ऐड्रेस का इस्तेमाल किया जा सकता है।  इसके लिए-

स्टेप 1- सबसे पहले अपने कम्प्यूटर के स्टार्ट मेनू पर जाएं और रन सिलेक्ट करें
स्टेप 2- अब रन कमांड बॉक्स में CMD टाइप करें।
TIPS: ऐसे किसी भी कम्प्यूटर पर खोलें ब्लॉक की गई वेबसाइट्स

स्टेप 3- CMD टाइप करते ही यूजर्स की स्क्रीन पर एक काले रंग की विंडो (कमांड विंडो) खुल जाएगी।

स्टेप 4- अब कमांड विंडो पर उस वेबसाइट का URL डालिए जिसे ओपन करना हो। उदाहरण के तौर पर- www.facebook.com

कैसे लिखना है- 'Ping www.facebook.com'

स्टेप 5- पिंग कमांड चलाते ही आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का URL दिखने लगेगा। इस URL को कॉपी कीजिए। 

स्टेप 6- अब ये IP ऐड्रेस अपने ब्राउजर में जाकर टाइप करिए जहां अभी तक वेबसाइट का URL लिखते थे। ब्लॉक्ड वेबसाइट काम करने लगेगी।

TIPS: ऐसे किसी भी कम्प्यूटर पर खोलें ब्लॉक की गई वेबसाइट्स


URL को छोटा करना-

आगे की स्लाइड पर दिया हुआ तरीका तब काम करेगा जब कमांड प्रॉम्प्ट पर वेबसाइट का URL ब्लॉक ना हो। अगर कमांड प्रॉम्पट पर भी वेबसाइट का URL ब्लॉक है तो ये नया तरीका अपना सकते हैं। 

स्टेप 1- सबसे पहले इनमें से किसी भी वेबसाइट शॉर्टेनिंग सर्विस को खोलिए-

स्टेप 2- अब दिए गए बॉक्स में उस वेबसाइट का URL डालिए जिसे खोलना है और URL को छोटा कर लीजिए।

स्टेप 3- जिस भी वेबसाइट का URL आपने छोटा किया होगा वो किसी नए URL की शक्ल में आपके सामने आएगी। जैसे- फेसबुक का शॉर्ट URL है- http://goo.gl/uLkIJj

स्टेप 4- अब इस शॉर्ट URL को अपने वेबब्राउजर में पेस्ट करिए और नेट सर्फिंग कीजिए। 

TIPS: ऐसे किसी भी कम्प्यूटर पर खोलें ब्लॉक की गई वेबसाइट्स

प्रॉक्सी सर्वर की मदद से-

अगर शॉर्ट URL भी काम नहीं कर रहा है तो प्रॉक्सी सर्वर की सेटिंग्स बदल कर भी ब्लॉक वेबसाइट्स को खोला जा सकता है। इसके लिए-

स्टेप 1- गूगल क्रोम ब्राउजर को खोलिए

स्टोप 2- Settings > Advance settings > पर क्लिक करें

स्टेप 3- अब शो एडवांस सेटिंग्स ( ‘Show advance settings ’) ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 4- इसके बाद चेंज प्रॉक्सी सेटिंग्स (‘Change proxy setting’) पर क्लिक करें
TIPS: ऐसे किसी भी कम्प्यूटर पर खोलें ब्लॉक की गई वेबसाइट्स



स्टेप 5- अब एक डायलॉग बॉक्स आपकी स्क्रीन पर खुलेगा इसमें LAN सेटिंग्स का ऑप्शन सिलेक्ट करें।

स्टेप 6- अब यहां ‘Use Proxy Server for your LAN’ ऑप्शन के चेकबॉक्स पर क्लिक करें।

स्टेप 7- अब जिस भी वेबसाइट को आप खोलना चाहते हैं उसका नाम ऐड्रेस फील्ड में डालिए। 

स्टेप 8- पोर्ट नंबर की जगह पर '80' लिखिए।

स्टेप 9- अब ओके पर क्लिक करें, ब्राउजर पर वेबसाइट खुल जाएगी।
TIPS: ऐसे किसी भी कम्प्यूटर पर खोलें ब्लॉक की गई वेबसाइट्स
ultrasurf टूल की मदद से-

ultrasurf सॉफ्टवेयर सभी ब्लॉक्ड वेबसाइट्स को खोलने के काम में आता है। ये ब्लॉक्ड वेबसाइट्स को खोलने वाले कुछ सबसे लोकप्रिय सॉफ्टवेयर्स में से एक है। इसका इस्तेमाल करने के लिए-

स्टेप 1- सबसे पहले Ultrasurf टूल को नेट से डाउनलोड कीजिए

स्टेप 2- अब डाउनलोड की हुई फाइल को अनजिप करिए।

स्टेप 3- अब अल्ट्रासर्फ को अपने सिस्टम पर इंस्टॉल कीजिए। जो विंडो ओपन होगी उसे मिनिमाइज कर दीजिए। 

स्टेप 4- इंस्टॉल होते ही सॉफ्टवेयर अपना काम करना शुरू कर देगा। आपके ब्राउजर पर सभी वेबसाइट्स खुलने लगेंगी।


ENGLISH VERSION:

TIPS: On any computer, open the blocked sites | How To Open Blocked Websites On Computer

Jul 13, 2014,


Gadget desk. School, college or office computer many times have your favorite social networking site (Facebook, Twitter, Google Plus) have tried to open. Or to listen to songs and songs to download youtube Torrent be accessed, but the Administration has been blocked by those sites. It happens often in the office or any other institution that certain websites are blocked. These are the people who work there could even cause trouble. There are many ways to block the website on any computer which can be opened.
1. The website using the IP address -

The website's IP address on the computer with the help of a site can be unblocked. Usually it to block any computer on the website URL (URL) is used. Any such open Vebasait its IP address can be used. The -

Step 1 - First, go to your computer's Start menu and select Run
Step 2 - Now Run command box, type CMD.
TIPS: ऐसे किसी भी कम्प्यूटर पर खोलें ब्लॉक की गई वेबसाइट्स

Step 3 - CMD same type of users, a black window on the screen (command window) will open.

Step 4 - Now Open command window to the URL of the website you have ADD. For example - www.facebook.com

How to write - 'Ping www.facebook.com'

Step 5 - Run the ping command on your screen will show the URL of the website. Please copy the URL.

Step 6 - Now go and type the IP address into your browser, type the URL of the website were dropped so far. Blocked websites will work.

TIPS: ऐसे किसी भी कम्प्यूटर पर खोलें ब्लॉक की गई वेबसाइट्स

To shorten the URL -

Given slide forward on the way to work then do not block the website URL at the command prompt. At the command prompt block the URL of the website you can use this new method.

Step 1 - The first of these to open any website Sortening Service -

Step 2 - ADD URL of the website you are now in the box is open and URL shortening this.

Step 3 - The URL of the website that you have minimized the appearance of a new URL will appear. Like - Facebook is the URL short - Http://goolgl/uLkIJj

Step 4 - Take this short URL and paste it into your Vebbraujr by surfing the net.

TIPS: ऐसे किसी भी कम्प्यूटर पर खोलें ब्लॉक की गई वेबसाइट्स

With the help of a proxy server -

Short URL does not work if the proxy server settings can be changed to block websites opened. The -

Step 1 - Open the Google Chrome browser

Station 2 - Settings> Advance settings> click on

Step 3 - Now Show Advanced Settings ('Show advance settings'), click Options.

Step 4 - Change proxy settings later ('Change proxy setting'), click on
TIPS: ऐसे किसी भी कम्प्यूटर पर खोलें ब्लॉक की गई वेबसाइट्स


Step 5 - Now a dialog box will open on your screen, select the LAN settings option.

Step 6 - Now the 'Use Proxy Server for your LAN' option, click the checkbox.

Step 7 - Now the name of the website you want to open CART address field.

Step 8 - to replace the port number '80 'Post.

Step 9 - Now click OK, the browser will open the website.
TIPS: ऐसे किसी भी कम्प्यूटर पर खोलें ब्लॉक की गई वेबसाइट्स
ultrasurf Tool -

ultrasurf software comes in handy to open the blocked websites. Some of these open blocked sites, is one of the most popular softwares. To use it -

Step 1 - First Ultrasurf tool from net download by

Step 2 - Now we're Anjip the downloaded files.

Step 3 - Now Altrasrf by installed on your system. Please open the window will minimize it.

Step 4 - Once installed, the software will start its work. All the websites are going to open your browser.

 

Did this Post help you? Share your experience below.
Use the share button to let your friends know about this update.



Your most well come
Dear subscribe it by mail for more touch regularly. also share it with those one who are sincere and want to growup good knowledge. ok tc n be happy






WANT TO DONATE FOR SITE?

 

DONATE! GO TO LINK: http://kosullaindialtd.blogspot.in/p/donate.html  

No comments:

Post a Comment