Friday 11 April 2014

कारगिल बयान पर अपने ही राज्‍य में घिरे आजम --->"इलाहाबाद में धरना देंगे कारगिल युद्ध में शामिल रहे सैनिक " कहा है कि आजम के इस बयान के खिलाफ वे इलाहाबाद में विरोध प्रदर्शन करेंगे और धरने पर बैठेंगे :::: Wives Of Kargil Soldiers Demand Apology From Azam Khan

कारगिल बयान पर अपने ही राज्‍य में घिरे आजम --->"इलाहाबाद में धरना देंगे

कारगिल युद्ध में शामिल रहे सैनिक " कहा है कि आजम के इस बयान के खिलाफ वे इलाहाबाद में विरोध प्रदर्शन करेंगे और धरने पर बैठेंगे

::::

Wives Of Kargil Soldiers Demand Apology From Azam Khan

  Apr 11, 2014, 10:40AM IST

More:
केजरीवाल|ट्विटर|फेसबुक
नई दिल्‍ली. कारगिल युद्ध में धर्म के आधार पर सैनिकों की भूमिका पर विवादित बयान देने वाले सपा नेता आजम खान की मुसीबतें और बढ़ने वाली हैं। इस युद्ध में शामिल रहे सैनिकों ने कहा है कि आजम के इस बयान के खिलाफ वे इलाहाबाद में विरोध प्रदर्शन करेंगे और धरने पर बैठेंगे। दूसरी तरफ, इन सैनिकों की पत्नियों का कहना है कि आजम खान अपने इस बयान के लिए माफी मांगे नहीं तो हम हाई कोर्ट का रास्‍ता अख्तियार करेंगे। इसके अलावा उन्‍होंने उत्‍तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि आजम खान को मंत्री पद से बर्खास्‍त किया जाए।
 
गौरतलब है कि अक्‍सर विवादों से रहने वाले सपा नेता आजम खान ने मंगलवार को गाजियाबाद में चुनाव प्रचार के दौरान यह विवादित बयान दिया था। उन्‍होंने कहा था, 'कारगिल की पहाड़ियों को फतह करने वाला कोई हिंदू नहीं था, बल्कि कारगिल की पहाड़ियों को अल्लाह-हो-अकबर की आवाज बुलंद करते हुए फतह करने वाले मुसलमान फौजी थे। आप हमें कुत्ते का बच्चा मत कहिए, हम पर विश्वास कीजिए।' ऐसा माना गया था कि गाजियाबाद में वोटों के ध्रुवीकरण के लिए आजम ने यह बयान दिया था।
 
 

No comments:

Post a Comment