Wednesday 9 April 2014

मोदी पर खुलासा: नरेंद्र मोदी शादीशुदा हैं,ट्वीटर पर भड़का गुस्सा,उन्होंने कहा था कि मेरे आगे पीछे कोई नहीं है :::: नरेंद्र मोदी ने खुद को माना शादीशुदा, नामांकन पत्र में जशोदाबेन को पत्नी बताया :::: पहली बार खुद के शादीशुदा होने की बात कही::::शादीशुदा मोदीः ट्वीटर पर भड़का गुस्सा

मोदी पर खुलासा: 
नरेंद्र मोदी शादीशुदा हैं,ट्वीटर पर भड़का गुस्सा,उन्होंने कहा था कि मेरे आगे पीछे कोई नहीं है
 ::::
 नरेंद्र मोदी ने खुद को माना शादीशुदा, नामांकन पत्र में जशोदाबेन को पत्नी बताया 
::::
 पहली बार खुद के शादीशुदा होने की बात कही 
::::

शादीशुदा मोदीः ट्वीटर पर भड़का गुस्सा



वडोदरा,  गुरुवार, 10 अप्रैल, 2014 को 06:52 IST तक के समाचार 

टैग्स: बीजेपी| नरेंद्र मोदी| शादीशुदा| जशोदाबेन| लोकसभा चुनाव 2014
फाइल फोटो: नरेंद्र मोदी
फाइल फोटो: नरेंद्र मोदी 
बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को चुनाव आयोग के समक्ष दाखिल अपने हलफनामे में खुद को शादीशुदा बता कर यह खुलासा किया कि उनकी पत्नी का नाम जशोदाबेन है. वड़ोदरा लोकसभा सीट के लिए बुधवार को अपने नामांकन पत्र के साथ दाखिल किए गए हलफनामे में मोदी ने पहली बार खुद के शादीशुदा होने की बात कही है. मोदी अभी तक पत्नी के बारे में जानकारी देने वाले कॉलम को खाली छोड़ देते थे. हालांकि, 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी ने अपनी पत्नी के नाम से संपत्ति की घोषणा किए जाने वाले कॉलम में लिखा था कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं हैं. वड़ोदरा जिला चुनाव अधिकारी ने इस हलफनामे को कलेक्टरेट के डिसप्ले बोर्ड पर रात में लगाया.
गौरतलब है कि कांग्रेस ने कहा था कि मोदी को लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करते वक्त अपनी वैवाहिक स्थिति पर रूख साफ करना चाहिए.

नरेंद्र मोदी ने हलफ़नामे में पत्नी का नाम लिखा

नरेंद्र मोदी ने पहली बार माना कि वो शादीशुदा हैं
भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने पहली बार सार्वजनिक रूप से माना है कि वे शादीशुदा हैं.
बुधवार को वडोदरा लोकसभा सीट के लिए अपने नामांकन पत्र के साथ दिए गए हलफ़नामे में मोदी ने पत्नी के नाम वाले स्थान पर जशोदाबेन लिखा.
ये हलफ़नामा गुजरात चुनाव आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है.
अब तक नरेंद्र मोदी हलफ़नामे में पत्नी के नाम वाली जगह खाली छोड़ते थे. उन्होंने ये कॉलम साल 2012 के विधानसभा चुनावों के वक्त भी खाली छोड़ा था.

'संपत्ति पता नहीं'

वडोदरा सीट के लिए गुजराती में भरे गए हलफ़नामे में मोदी ने पत्नी का नाम तो लिखा है लेकिन उन्होंने पत्नी का पैन कार्ड नंबर या फिर उनकी संपत्ति की जानकारी वाले कॉलम में ''नहीं पता'' लिखा.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार हालांकि मोदी ने सुबह पर्चा दाखिल किया था लेकिन वडोदरा ज़िला चुनाव प्रशासन ने डिसप्ले बोर्ड पर हलफ़नामा मध्य रात्रि को लगाया.
वडोदरा में मोदी को कांग्रेस के मधूसूदन मिस्त्री से टक्कर मिलेगी. गुजरात में 30 अप्रैल को मतदान होगा.
वडोदरा के अलावा अलावा नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में वाराणासी से भी चुनाव लड़ रहे हैं.

शादीशुदा मोदीः ट्वीटर पर भड़का गुस्सा

Thu, 10 Apr 2014 11:32 AM (IST)
 Lok Sabha Elections 2014 | interesting news | BJP | Narendra Modi | married to Jashodaben | |


वडोदरा। भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने वडोदरा सीट से नामांकन के साथ पेश दस्तावेजों में बताया कि वे शादीशुदा हैं। उनकी शादी जशोदाबेन से हुई थी। हालांकि अपनी पत्नी का कोई विवरण उन्होंने नहीं दिया।
मोदी के इस खुलासे पर सोशल नेटवर्किंग साइट पर जबरदस्त प्रतिक्रिया हो रही है। खासतौर पर ट्वीटर पर बड़ी संख्या में लोगों ने मोदी के प्रति नाराजगी जाहिर की। उनका कहना है कि इससे पहले मोदी ने जब भी विधानसभा के लिए नामांकन भरे, अपनी शादी का जिक्र नहीं किया। अब तक वे झूठ क्यों बोलते रहे।



  • देश की महिलाओं। नरेंद्र मोदी बीते 20 सालों से कह रहे थे कि उनकी कोई पत्नी नहीं है। क्या आप ऐसे शख्स से बेहतर सरकार की उम्मीद करोगे। - महेश मूर्ति



  • मोदी के इस खुलासे के बाद माधुरी का मामला (गुजरात का जासूसी कांड) और गंभीर लगने लगा है। जिस आदमी ने अपनी पत्नी को छोड़ दिया वो लड़की की जासूसी करवा रहा था। -प्रियंका चतुर्वेदी



  • मोदी ने कभी झूठ नहीं बोला। नामांकन में पत्नी का जिक्र करने वाला कॉलम खाली छोड़ना झूठ बोलना नहीं है। यह किसी की निजता का मामला है। - रूपा



  • क्या इसी आधार पर मोदी को मुख्यमंत्री की कुर्सी से नहीं हटाया जा सकता? विधानसभा चुनावों में पत्नी नहीं थी, लोकसभा चुनाव में आ गई। - के. गोपाल



  • या तो मोदी ने 2002, 02, 07 और 2012 के विधानसभा चुनावों में झूठा बोला...या फिर 2012 के बाद शादी की है। सच्चाई क्या है? -पवन खेडा



  • जो शख्स अपनी पत्नी को कुछ नहीं मानता हो, वो देश की क्या परवाह करेगा? - अब्दुल हमीद



  • शायद मोदी ने महिलाओं के वोट बंटोरने के लिए यह चाल चली है। - सीमा सिरोही



  • आज के दौर के नीरो ने आखिर अपनी नारी का खुलासा कर ही दिया। इकलौती महिला का सशक्तिकरण। - मुकुल सिन्हा



  • मोदी का 'एनडी तिवारी मोमेंट' आ ही गया। उन्होंने भी मान लिया कि वे 'वाइफ डम्पर' हैं। - ब्राउन



  • मोदी ने घोषित कर ही दिया कि उनकी पत्नी है, लेकिन कुछ दिन पहले तो उन्होंने कहा था कि मेरे आगे पीछे कोई नहीं है। - निर्मल यादव



  • मोदी ने पहले अपनी पत्नी का जिक्र क्यों नहीं किया...क्या उन्हें शर्म आती थी या संघ में ओहदा घटना से भयभीत थे।- डॉ. अजय आलोक

No comments:

Post a Comment