Friday 7 February 2014

यूरोप की एक IT कंपनी एटोस ओरिजिन 10,000 भारतीयों को देगी रोजगार

यूरोप की एक IT कंपनी एटोस ओरिजिन 10,000 भारतीयों को देगी रोजगार
 
नई दिल्ली, 7 फरवरी 2014 | अपडेटेड: 11:30
टैग्स: यूरोप| रोजगार| नौकरी| युवा| आईटी सेक्टर
नौकरी
नौकरी
यूरोप की कंपनी एटोस ओरिजिन भारत में अपना काम काज बढ़ाएगी और इसके लिए वह 10,000 लोगों को रोजगार देगी. एक अंग्रेजी समाचार पत्र ने इस आशय की खबर दी है. उसके मुताबिक आईटी कंपनी एटोस ओरिजिन भारत के कार्यालय से विदेशों में अपने काम को बढ़ाएगी, इसी क्रम में वह यहां 2016 तक 10,000 लोगों को रोजगार देगी. एटोस ओरिजिन 8.5 अरब यूरो की कंपनी है. यह आईटी सेवा देने वाली कंपनी है और भारतीय कंपनियों को टक्कर देगी. इसके लिए वह बड़े पैमाने पर हायरिंग करेगी.
कंपनी ने भारत में अपना कामकाज 2010-11 में पुणे से शुरू किया था. उस समय उसके पास सिर्फ 1,000 कर्मचारी थे. वे पेरेंट कंपनी का कामकाज करते थे लेकिन अब यह अपने सेल्स और मार्केटिंग को बढ़ावा दे रही है.
कंपनी के सीईओ मिलिंद कामत ने कहा कि हमने भारत में हाल में काफी बड़ा निवेश किया है. हमने अंग्रेजी बोलने वाले इलाकों और भारत में बदलाव लाने की कोशिश की है. वह केपजेमिनी की तरह अपना काम काज बढ़ाना चाहती है जो आज भारत में बहुत बड़ी कंपनी बन चुकी है.


No comments:

Post a Comment