Saturday 14 December 2013

पाकिस्तानियों के लिए भारतीय प्रतिबंध:भारत जाने वाले पाकिस्तानियों के लिए पोलियो का टीका लगवाना ज़रूरी

पाकिस्तानियों के लिए भारतीय प्रतिबंध:भारत जाने वाले पाकिस्तानियों के लिए पोलियो का टीका लगवाना ज़रूरी

पाकिस्तान में पोलियो ड्राइव


रोज़नामा नवाए वक़्त का सम्पादकीय है कि 'भारत जाने वाले पाकिस्तानियों के लिए पोलियो का टीका लगवाना ज़रूरी.' अख़बार लिखता है कि पाकिस्तान उन तीन देशों में शामिल है जहां पोलियो की महामारी का अब तक पूरी तरह से सफ़ाया नहीं पाया है.
अख़बार के मुताबिक अधिकांश विकसित देश पाकिस्तान को पहले ही चेतावनी दे चुके हैं लेकिन भारत वह पहला देश है जिसने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए भारत जाने से 6 सप्ताह पहले पोलियो टीकाकरण प्रमाणपत्र देने प्रतिबंध लगाया है.
अख़बार के अनुसार भारत तो पाकिस्तानियों को वीजा देने के लिए पहले से ही बहाने बनाता रहा है और अब उसने नियमित वीज़ा के लिए एक और शर्त लगा दी है. अगर पोलियो पर वक्त रहते काबू न पाया गया तो अन्य देश भी पाकिस्तानी नागरिकों पर इसी तरह के यात्रा प्रतिबंध लगा सकते हैं. सरकार भारतीय प्रतिबंध को खतरे की घण्टी समझे.

No comments:

Post a Comment