Tuesday 10 September 2013

एप्‍पल का सबसे सस्‍ता iPhone 5C लॉन्‍च, कीमत सिर्फ 99 डॉलर

एप्‍पल का सबसे सस्‍ता iPhone 5C लॉन्‍च, कीमत सिर्फ 99 डॉलर

नई दिल्‍ली, 11 सितम्बर 2013 | अपडेटेड: 00:27 IST

iPhone 5C
एप्‍पल ने अब तक का अपना सबसे सस्‍ता आईफोन लॉन्‍च कर दिया है, जिसका नाम है iPhone 5C. इसी के साथ महंगा सुपरफास्‍ट iPhone 5S भी लॉन्‍च किया गया है. ग्राहक 13 सितंबर से दोनों हैंडसेट्स की प्री-बुकिंग करा सकते हैं, जबकि 20 सितंबर से यह बिकना शुरू हो जाएगा. आपको जानकर हैरानी होगी कि iPhone 5C की कीमत है सिर्फ 99 अमेरिकी डॉलर. अब देखना यह होगा कि भारत में इसके दाम क्‍या होंगे.
एक इवेंट के दौरान एप्‍पल के टिम कुक ने कहा, 'इस बार हम एक नहीं, बल्कि iphone 5 के दो डिजाइन्‍स के साथ आए हैं. एक साल पहले हमने आईफोन 5 लॉन्‍च किया था और अब तक का यह हमारा सबसे सफल डिवाइस रहा. यह हमारे बिजनेस को एक दूसरे स्‍तर पर ले गया.'
ऐसा पहली बार हुआ है जब एप्‍पल ने एक ही ईवेंट में दो हैंडसेट लॉन्‍च किए हों. आपको यह भी बता दे कि दोनों मोबाइल जून में लॉन्‍च किए गए एप्‍पल के नए ऑपरेटिंग सिस्‍टम IOS 7 पर काम करेंगे.

iPhone 5C के फीचर्स:

# इस फोन की बॉडी आईफोन 5 की तरह मेटल नहीं, बल्कि प्‍लास्टिक की है.
# इसमें 4 इंच की रेटिना डिस्‍प्‍ले स्‍क्रीन है.
# इसमें आईफोन 5 की तरह A6 प्रोसेसर है.
# यह IOS 7 पर काम करता है.
# आईफोन 5 की तुलना में इसकी बैटरी थोड़ी सी बड़ी है.
# इसमें 8 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा और एचडी कैमरा है.
# यह दुनिया के किसी भी स्‍मार्टफोन की तुलना में वायरलेस ब्रॉडबैंड LTE को ज्‍यादा सपोर्ट करता है.
# इसमें डूअल बैंड वाई-फाई और ब्‍ल्‍यूटूथ 4.0 कनेक्टिविटी है.
# 16 GB वाले हैंडसेट की कीमत 199 अमेरिकी डॉलर, 32 GB की कीमत 299 डॉलर, जबकि 64 GB की कीमत 399 डॉलर.
जबकि 32 GB के हैंडसेट के लिए आपको 199 रुपये अमेरिकी डॉलर चुकाने होंगे.
# यह पिंक, ग्रीन, व्‍हाट, ब्‍ल्‍यू और येल्‍लो समेत पांच रंगों में मिलेगा.
iPhone 5S के फीचर्स:
# जैसा कि पहले ही कहा जा रहा था यह फिंगरप्रिंट सेंसर वाला एप्‍पल का पहला आईफोन है. आईफोन 5S के होम बटन में ही फिंगरप्रिंट स्‍कैनर लगा हुआ है.
# स्‍कैनर की मदद से यूजर बटन टच करते ही एप्‍प खरीद सकेंगे.
# एप्‍पल का दावा है कि यह मौजूदा आईफोन 5 से दोगुना ज्‍यादा फास्‍ट है.
# यह गोल्‍ड, सिल्‍वर और ग्रे समेत तीन रंगों में मिलेगा.


No comments:

Post a Comment