Monday 9 September 2013

दंगा: यूपी के साथ उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट

दंगा: यूपी के साथ उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट

high elert in uttarakhand

उत्तराखंड सरकार ने यूपी के मुजफ्फरनगर ‌जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा को ध्‍यान में रख्‍ाकर पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

खासतौर पर देहरादून, हरिद्वार व ऊधमसिंहनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को कड़ी हिदायत दी गई है कि किसी भी तरह की स्थिति से निपटने को तैयार रहे।


संख्या और गश्त दोनों बढ़ी
हाई अलर्ट के बाद पुलिस ने बॉर्डर पर पुलिस की संख्या और गश्त दोनों बढ़ा दी है। मुख्य सचिव सुभाष कुमार की तरफ से जारी किए गए आदेश में पूरी चौकसी बरतने को कहा गया है।

उधर, आईजी लॉ एंड ऑर्डर रामसिंह मीणा ने बताया कि हरिद्वार, देहरादून व ऊधमसिंहनगर जिलों के यूपी से सटे सभी पुलिस थानों में अतिरिक्त पुलिस बल व पीएसी भेजी गई है।



लगातार संपर्क में पुलिस
उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर व सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों, डीआईजी सहारनपुर और आईजी मेरठ जोन से लगातार संपर्क साधा जा रहा है।

मुजफ्फरनगर में फिलहाल हाईवे पर किसी तरह की समस्या नहीं है लेकिन फिर भी यहां से जाने वाले वाहनों को सुरक्षित तरीके से भेजा जा रहा है।

No comments:

Post a Comment