Thursday 22 August 2013

पहली बार कैमरे में कैद हुआ चीनी घुसपैठ का वीडियो

पहली बार कैमरे में कैद हुआ चीनी घुसपैठ का वीडियो


नई दिल्ली 23 अगस्त 2013 9:29 AM

chinese troops incursion video news
भारतीय सीमा पर चीनी सैनिकों की घुसपैठ की हरकत पहली बार कैमरे में कैद हुई है। इससे चीनी दावों की पोल खुल गई है कि उसके सैनिक वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) का उल्‍लंघन नहीं करते हैं।

वीडियो में दिखाया गया है कि किस प्रकार एक दर्जन चीनी सैनिक भारतीय सीमा के अंदर तक घुसे हुए हैं। यहां तक कि जब भारतीय सैनिक उनको रोकने की कोशिश करते हैं तो वे हाथापाई से भी बाज नहीं आ रहे हैं।

टीवी चैनल टाइम्स नाउ की इस वीडियो में भारतीय कमांडर चीनी सैनिकों से कहता है कि तुम हमारी मुल्क की सीमा में घुस आए हो। इस पर चीनी सैनिक बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह सैनिक अपने कमांडर से भी बात करता है।


माना जा रहा है कि यह इलाका अरुणाचल प्रदेश का तवांग हो सकता है।

उल्लेखनीय है कि चीनी सैन‌िकों ने अरुणाचल प्रदेश के चांगलागाम क्षेत्र में 13 अगस्त को घुसपैठ की थी और दो द‌िन तक भारतीय सीमा का उल्लघंन कर वहां रहे। हालांकि भारतीय सेना के गश्ती दल द्वारा चाइनीज ट्रूप को वापस अपनी सीमा में भेज द‌िया गया था।

इससे पहले भी अप्रैल में चीनी सेना के जवान लद्दाख में 19 क‌िमी तक घुस आए थे और उन्होंने भारतीय सीमा में अपने टेंट लगा द‌िए थे।

No comments:

Post a Comment