Wednesday 28 August 2013

रुपया 68 के पार, सेंसेक्स 475 अंक नीचे:नहीं थम रही गिरावट

रुपया 68 के पार, सेंसेक्स 475 अंक नीचे:नहीं थम रही गिरावट

Wed, 28 Aug 2013 10:47 AM
rupee
नहीं थम रही गिरावट, रुपया 68 के पार, सेंसेक्स 475 अंक नीचे
नई दिल्ली। अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपया भारी गिरावट के साथ बुधवार को सुबह 68 का आंकड़ा भी पार कर गया। बाजार में पहले से ही अटकलें चल रही है कि इस माह या अगले माह की शुरुआत तक रुपया 70 का आंकड़ा छू सकता है। बाजार खुलते ही डॉलर के मुकाबले रुपया 118 पैसे की गिरावट के साथ 67.47 पर पहुंच गया। रुपये की इस तेजी का अंदाजा भी नहीं लग रहा। रुपये की रिकॉर्ड गिरावट यहां भी नहीं रुक सकी।

रुपया धीरे-धीरे 68 के पार पहुंचते हुए 68.10 पर जा पहुंचा। यह रुपये की अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है। इस साल अब तक डॉलर की तुलना में रुपया 17 फीसद तक गिर चुका है। शेयर बाजार पर भी इसका प्रभाव दिखना ही था। बाजार खुलने के साथ ही बीएसई का बेंचमार्क सेंसेक्स करीब 475 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 17,491 पर पहुंच गया। निफ्टी भी 69.65 अंक लुढ़ककर 5,217.80 के करीब पहुंच गया। कल से लेकर अब तक सेंसेक्स में 1,000 से ज्यादा की गिरावट का चुकी है।
गौरतलब है कि खाद्य सुरक्षा विधेयक से केंद्र सरकार की खस्ताहाल वित्तीय स्थिति के और चरमराने की आशंका से मंगलवार को मुद्रा बाजार और शेयर बाजार में भारी अनिश्चितता छा गई। बीते सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 66.30 स्तर पर पहुंच गया। बाद में यह 1.94 रुपये (तीन फीसद) की गिरावट के साथ 66.25 के स्तर पर बंद हुआ था।

No comments:

Post a Comment