Friday 28 June 2013

सोने की कीमत में बड़ी गिरावट, 10 ग्राम की कीमत 25,650



 नई दिल्‍ली, 28 जून 2013 |

स्‍टॉकिस्टों और निवेशकों की भारी बिकवाली के चलते राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के भाव 1,150 रुपये टूटकर 25,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए जो इसका 23 महीने का निचला स्तर है.कारोबारियों का कहना है कि विदेशी बाजारों में गिरावट का असर स्थानीय बाजार धारणा पर पड़ा. निवेशकों ने अपना पैसा निकाल कर शेयर बाजारों में लगाया जिससे सोने के भाव उस स्तर तक लुढ़क गए जो इससे पहले नौ अगस्त 2011 को लुढ़के थे.
इसी तरह जौहरियों और सिक्का निर्माताओं के कमजोर उठाव के कारण चांदी भी 1490 रपये टूटकर 39,010 रुपये प्रति किलो पर आ गई.
व्यापारियों का कहना है कि सिंगापुर में सोने का भाव टूटकर तीन साल के निचले स्तर पर आ गया जिससे भी बाजार धारणा पर असर पड़ा. वैश्विक बाजार में सोना 24.40 डॉलर टूटकर 1200.80 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.05 प्रतिशत टूटकर 18.51 डॉलर प्रति औंस रहे.
राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 फीसदी शुद्ध के भाव 1150 रुपये टूटकर क्रमश: 25,650 रुपये और 25,450 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे. इसी तरह गिन्नी के भाव 200 रुपये टूटकर 23,800 रुपये प्रति 8 ग्राम रहे.
इसी तरह चांदी तैयार के भाव 1490 रुपये टूटकर 39,010 रुपये प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 130 रुपये चढ़कर 39,700 रुपये प्रति किलो रहे.

from aajtak

No comments:

Post a Comment